Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

कंगाल पाकिस्तान के 'घटिया क्वालिटी' के गेहूं देख भड़का तालिबान, कहा- भारत ने भेजा बेहतरीन अनाज

इस्लामाबाद : अफगानिस्तान में लोग गंभीर मानवीय संकट से जूझ रहे हैं। यहां भोजन की कमी एक बड़ी समस्या है। भारत लगातार अफगानिस्तान को सहायता पहुंचा रहा है। गुरुवार को ही भारत ने 2,000 मीट्रिक टन गेहूं की दूसरी खेप पाकिस्तानी जमीनी मार्ग से अफगानिस्तान भेजी। पाकिस्तान ने भी भारत की देखा-देखी में अफगानिस्तान को सहायता भेजी है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से भेजे गई गेहूं की खेप से उसकी तारीफ के बजाय जगहंसाई करवा दी है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बेहद घटिया क्वालिटी का गेहूं भेजा है। खुद तालिबान के अधिकारियों ने इसका खुलासा किया है। ट्विटर पर शेयर एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि तालिबानी अधिकारी पाकिस्तान के गेहूंओं को लेकर शिकायत कर रहे हैं। वीडियो के लिखा है, 'तालिबान अधिकारी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से भेजा गया गेहूं बेहद घटिया क्वालिटी का है जबकि भारतीय गेहूं उससे कहीं अच्छा है। 50,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा भारतभारत ने पिछले महीने अफगानों को मानवीय सहायता के रूप में गेहूं भेजना शुरू किया है।' भारत ने 2500 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप 22 फरवरी को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान भेजी थी और यह 26 फरवरी को अफगान शहर जलालाबाद पहुंची थी। इस खेप को पचास ट्रकों ने ढोया था। भारत ने पिछले साल 7 अक्टूबर को पाकिस्तान को एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान के लोगों को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए पारगमन सुविधा का अनुरोध किया गया था। इमरान ने पुतिन के साथ साइन की डीलपिछले साल 24 नवंबर को इस्लामाबाद की ओर से इस पर एक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को घटिया क्वालिटी का गेहूं ऐसे समय पर भेजा है जब इमरान खान रूस से गेहूं की डील करके लौटे हैं। रूस दौरे पर गए इमरान खान ने व्लादिमीर पुतिन के साथ गेहूं और प्राकृतिक गैस की डील की है। इमरान खान ने घोषणा की है कि उन्होंने पिछले गुरुवार को पुतिन से मिलने के बाद लगभग 20 लाख टन गेहूं और प्राकृतिक गैस के आयात की डील की है। पश्चिम के खिलाफ जाकर रूस को सहारा दे रहे इमरानइमरान खान ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पाकिस्तान दौरे के लिए भी आमंत्रित किया है। रूस इस समय अंतरराष्ट्रीय अलगाव का सामना कर रहा है। इससे रूस की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगने की आशंका है। अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की झड़ी लगा दी है। इमरान खान ने यह डील ऐसे समय पर की है जब यूक्रेन युद्ध चल रहा है और पूरी दुनिया आर्थिक प्रतिबंधों के जरिए रूस को झुकाने का प्रयास कर रही है। (एजेंसी इनपुट के साथ)


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/B5DaAkh
कंगाल पाकिस्तान के 'घटिया क्वालिटी' के गेहूं देख भड़का तालिबान, कहा- भारत ने भेजा बेहतरीन अनाज Reviewed by SURFING CREATIONS on March 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.