ब्रिटेन में खुली पहली 'स्मार्ट' जेल, कैदियों के लिए लर्निंग, जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था, जिम और कंप्यूटर भी उपलब्ध
लंदन, चार मार्च (भाषा) ब्रिटेन में शुक्रवार को पहली ‘स्मार्ट’ जेल खोली गयी जिसे आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ डिजाइन किया गया है और इससे अपराध कम होने की उम्मीद जताई गयी है।
मध्य इंग्लैंड के नॉर्थेंपटनशायर के वेलिंगबोरो में हर मजेस्टी कारावास (एचएमपी) फाइव वेल्स की कोठरियों को कमरे कहा जाएगा और इसमें रहने वाले कैदियों को पुनर्वास प्रक्रिया के तहत रहवासी पुकारा जाएगा।
इस कारावास में 1,700 कैदियों को रखा जा सकता है जहां एक जिम, स्नूकर टेबल, टेबल टेनिस और कौशल प्रदान करने के लिहाज से कम्प्यूटर टेबलेट भी होंगे।
ब्रिटेन के न्याय विभाग ने कहा कि यह देश की पहली जेल है जिसमें कैदियों की रिहाई के बाद उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार दिलाने का मकसद रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के उपायों से अपराध कम होने और अपराधियों के रिहा होने के बाद उनके जुर्म की दुनिया में लौटने की आशंका कम होगी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/SfR4M1p
ब्रिटेन में खुली पहली 'स्मार्ट' जेल, कैदियों के लिए लर्निंग, जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था, जिम और कंप्यूटर भी उपलब्ध
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
March 04, 2022
Rating:
No comments: