Video: तालिबान ने महिलाओं पर बरसाए कोड़े, अफगानिस्तान में अत्याचार का नया दौर शुरू
काबुल अफगानिस्तान में कार्यवाहक सरकार बनाने के बाद तालिबान ने जनता पर अत्याचार का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसका सबूत है एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो शख्स किसी पर कोड़े बरसाते हुए नजर आ रहे हैं और महिला के चीखने की आवाज सुनाई दे रही है। हालांकि गाड़ी के पीछे छिपे होने के चलते यह देख पाना मुश्किल है कि इस अत्याचार का शिकार कौन हो रहा है। दर्द से चीख रही अफगान महिलादावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अफगानिस्तान का है। तालिबानी लड़ाके अफगान महिलाओं पर कोड़े बरसा रहे हैं और वह दर्द से चीख रही है। वीडियो में एक गाड़ी और आसपास कुछ लोग खड़े देखे जा सकते हैं। अभी तक ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं जो तालिबान के अत्याचारों का दावा करते हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों पर तालिबान को गोली बरसाते हुए भी देखा जा चुका है। पत्रकारों पर तालिबान का कहरइससे पहले खबर आई थी कि तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान की न्यूज वेबसाइट एतिलात्रोज के दो पत्रकारों को अगवा कर बुरी तरह से पिटाई की है। कैद से रिहा होने के बाद इन दोनों पत्रकारों ने तालिबान के जुल्म की दास्तां पूरी दुनिया को सुनाई। एतिलात्रोज अफगानिस्तान की खोजी रिपोर्ट और बेनामी व्हिसलब्लोइंग के लिए प्रसिद्ध न्यूज वेबसाइट है। तालिबान पिछले कई महीनों से इनकी रिपोर्टिंग को लेकर काफी भड़का हुआ था। शरीर पर पड़े पिटाई के निशानअब अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जे के बाद तालिबान लड़ाकों ने इस वेबसाइट के दो पत्रकारों तकी दरयाबी और नेमातुल्लाह नकदी को अगवा कर उनकी काफी पिटाई की है। दोनों पत्रकारों को तालिबान ने इतनी बुरी तरह से पीटा है कि उनके शरीर पर जख्म के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि तालिबान लड़ाके पकड़ने के बाद दोनों को अलग-अलग कमरे में लेकर गए और बुरी तरह से पिटाई की। दोनों पत्रकारों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तालिबान ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ldfal8
Video: तालिबान ने महिलाओं पर बरसाए कोड़े, अफगानिस्तान में अत्याचार का नया दौर शुरू
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 12, 2021
Rating:
No comments: