UK: सड़कों के बाद आसमान में भी रोल्स-रॉयस का जलवा, पहले इलेक्ट्रिक विमान ने भरी उड़ान
लंदन ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी ROLLS-Royce ने अपना पहला ऑल-इलेक्ट्रिक विमान 15 मिनट की टेस्ट फ्लाइट के साथ सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। नाम के इस इलेक्ट्रिक विमान ने बुधवार को ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3 बजे बॉस्कोम डाउन टेस्टिंग साइट से उड़ान भरी। कंपनी ने अपने ट्विटर पेज पर इस टेस्टिंग उड़ान की सफलता की घोषणा की है। विमान में लगा 400kw का इलेक्ट्रिक पावरट्रेनपोस्ट में कहा गया, 'यह सांसों को रोक देने वाला पल है। हमारा ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट, #SpiritofInnovation पहली बार आसमान को छूने के लिए रवाना हुआ। इसका संचालन शक्तिशाली 400kw इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा किया जा रहा है। यह नई जेनेरेशन की एयर टैक्सी कॉन्सेप्ट को स्पष्ट करने के लिए विकसित किया गया है।' अब तक की सबसे शक्तिशाली बैटरीरोल्स-रॉयस के अनुसार, 400 किलोवाट की यह बैटरी 'किसी विमान के लिए अब तक का सबसे शक्तिशाली बैटरी पैक' है। सीईओ Warren East ने विमान की पहली उड़ान को बड़ी उपलब्धि बताया है। इस साल के अंत में स्पिरिट ऑफ इनोवेशन विमान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेगा। यह इलेक्ट्रिक फ्लाइट की स्पीड के लिए समय के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेगा। साल के अंत में तोड़ेगा रफ्तार का रिकॉर्डवर्तमान रिकॉर्ड 210 मील/घंटा है और रोल्स-रॉयस विमान 300 मील/घंटे की रफ्तार को हासिल करने की उम्मीद कर रहा है। स्पिरिट ऑफ इनोवेशन एयरक्राफ्ट को एक्सेलरेटिंग द इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफ फ्लाइट प्रोग्राम (ACCEL) के हिस्से के रूप में विकसित किया गया था। ACCEL को आंशिक रूप से यूके सरकार द्वारा फंड मुहैया कराया जाता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ExvF4e
UK: सड़कों के बाद आसमान में भी रोल्स-रॉयस का जलवा, पहले इलेक्ट्रिक विमान ने भरी उड़ान
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 19, 2021
Rating:
No comments: