न्यूलीलैंड के झटके से बौखलाए इमरान खान, कहा-भारत के खिलाफ 'शेर' की तरह खेले पाकिस्तानी टीम
इस्लामाबाद न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के दौरा रद करने से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान बौखला गए हैं। इमरान खान ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ निडर होकर शेर की तरह से खेलने की नसीहत दी है। इमरान ने न्यूजीलैंड की पीएम को खुद फोन करके सुरक्षा का अश्वासन दिया था लेकिन जेसिंडा अर्डर्न ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भी अनसुना कर दिया था। इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तानी टीम से मुलाकात की है और अपना चर्चित डायलाग 'आपने घबराना नहीं' फिर दोहराया है। एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक इमरान खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा रद होने का बदला वे टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेलकर लें। दरअसल, दो दौरे रद होने से पाकिस्तान खिलाड़ियों का आत्मविश्वास रसातल में चला गया है और अब इमरान खान ने टीम से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की है। इस मुलाकात के बाद पाकिस्तानी सीनेटर फैसल जावेद ने कहा कि पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि वे भारत के खिलाफ निडर होकर क्रिकेट खेलें। इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया था कि न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल मुंबई से भेजा गया था। चौधरी ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने सूचना दी थी कि उन्हें सुरक्षा खतरे के बारे में उनकी सरकार ने आगाह किया है। चौधरी ने एक भारतीय पत्रकार पर भी आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि 24 अगस्त को न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्तिल की पत्नी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इसे कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नाम से भेजा गया था। इसमें गुप्तिल की हत्या करने की धमकी दी गई थी। मार्टिन गुप्तिल उस समय पाकिस्तान के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि न्यूजीलैंड का दौरा रद होने के बाद एक और ईमेल भेजा गया था जो हमजा अफ्रीदी के नाम से भेजा गया था। यह ईमेल आईडी भारत से थी। उन्होंने दावा किया कि इस ईमेल आईडी को भारत में बनाया गया था और सिंगापुर के आईपी एड्रेस के जरिए भेजा गया। फवाद चौधरी ने कहा कि भारत में ईमेल आईडी को जिस डिवाइस से बनाया गया था, उससे 13 और ईमेल आईडी बनाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर भारतीय अभिनेताओं और सीरियल्स के स्टार के नाम पर हैं। चौधरी ने कहा कि जिस डिवाइस से न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भेजा गया, वह महाराष्ट्र के रहने वाले प्रकाश मिश्रा के नाम पर है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ktMQvD
न्यूलीलैंड के झटके से बौखलाए इमरान खान, कहा-भारत के खिलाफ 'शेर' की तरह खेले पाकिस्तानी टीम
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 22, 2021
Rating:
No comments: