Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

जब धरती पर था डायनासोर का राज तो पानी में थी इस 'राक्षस' की हुकूमत, 18 फुट लंबा जीव

वॉशिंगटन आज से करीब 8 करोड़ साल पहले जब धरती पर डायनासोर का राज था तब पानी में किसी और की हुकूमत चलती थी। नाम के समुद्री जीव को अगर 'दानव' कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि इसका 18 फुट लंबा आकार और शिकार के नेस्तानाबूत कर देने वाले नुकीले दांत बिल्कुल किसी राक्षस की तरह ही थे। यह जीव अमेरिका के पश्चिमी कैनसस में पाया जाता था। 70 के दशक में हुई थी जीवाश्म की खोजपुरातत्व विज्ञानियों ने इसके अवशेषों की खोज 1970 के दशक में की थी लेकिन इसकी पहचान करने में उन्हें कठिनाई हुई। लिहाजा उन्होंने इसे कैनसस में फोर्ट हेज़ स्टेट यूनिवर्सिटी के स्टर्नबर्ग म्यूज़ियम ऑफ़ नैचरल हिस्ट्री (FHSM) में प्लेटकार्पस जीनस में अन्य मोसासौर सैंपल्स के साथ स्टोर कर दिया। हाल में वैज्ञानिकों ने खोपड़ी, जबड़े और सिर के पीछे से कुछ हड्डियों के टुकड़े जैसे जीवाश्मों पर दोबारा गौर किया और पाया कि सरीसृप का संबंध प्लेटकार्पस जीनस से नहीं था। सैंपल को मिला दुर्लभ प्रजाति का नामनई जांच में सामने आया कि यह एक दुर्लभ मसासौर प्रजाति का बेहद करीबी रिश्तेदार था। अभी तक इस नई प्रजाति को सैंपल FHSM VP-5515 के रूप में जाना जाता था, अब इसे इक्‍टोनोसौरस इवरहाटोरम () नाम दिया गया है। यह Ectenosaurus में दूसरी ज्ञात प्रजाति है। इसके अलावा एकमात्र अन्य प्रजाति Ectenosaurus Clidastoides है, जो जांच के बाद 1967 में सामने आई थी। दो फीट लंबा सिर और पतला मुंहइस जीव का सिर करीब 2 फीट लंबा था। अन्य मोसासौर की तरह इसका मुंह भी पतला और लंबा था। रिसर्च के को-ऑथर ताकुया कोनिशी ने इस बारे में जानकारी दी है। वह Vertebrate Paleontologist और University of Cincinnati में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3z6Fy51
जब धरती पर था डायनासोर का राज तो पानी में थी इस 'राक्षस' की हुकूमत, 18 फुट लंबा जीव Reviewed by SURFING CREATIONS on September 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.