Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

मेहुल चोकसी को जमानत देने से डोमिनिका हाईकोर्ट का इनकार, अभी जेल में ही गुजरेंगे दिन-रात

रोसेउ पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी और डोमिनिका की जेल में बंद को कोर्ट से जोरदार झटका लगा है। डोमिनिकन हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस भगोड़े भारतीय कारोबारी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि मेहुल चोकसी को अभी कई दिन डोमिनिका की जेल में गुजारने होंगे। इसलिए खारिज हुई मेहुल की जमानत अर्जी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए डोमिनिकन हाईकोर्ट ने कहा कि इनको जमानत देने में रिस्क है। कोर्ट ने कहा कि मेहुल को जमानत दी गई तो वह देश छोड़कर भाग सकते हैं। जिसके बाद उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। मेहुल के वकीलों ने जमानत अर्जी को हाईकोर्ट में दी थी चुनौती पहले की सुनवाई में डोमिनिका की लोवर कोर्ट ने मेहुल की जमानत याचिका 11 जून तक के लिए खारिज कर दी थी। जिसके बाद इस फैसले को मेहुल के वकीलों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। लंबे समय तक चली बहस के बाद कोर्ट ने मेहुल को जमानत देने से मना कर दिया। डोमिनिका ने मेहुल को घोषित किया है अवैध प्रवासी डोमिनिका की सरकार ने 25 मई को एक आदेश जारी कर मेहुल चोकसी को अवैध अप्रवासी घोषित कर दिया था। डोमिनिका के मिनिस्टर फॉर नेशनल सिक्योरिटी एंड होम अफेयर्स Rayburn Blackmoore ने पुलिस प्रमुख को यह आदेश जारी करते हुए कहा था कि चोकसी को देश से बाहर करने के लिए देश के कानून के मुताबिक कदम उठाए जाएं। पीएनबी घोटाले का आरोपी है चोकसी चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है। दोनों के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है। भांजे नीरव मोदी पर पहले ही कस चुका शिकंजाप्रवर्तन निदेशालय ने कुछ समय पहले पंजाब नैशनल बैंक घोटाला मामले में मेहुल चोकसी की 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्‍त की थी। इसके अलावा उसके भांजे और अपराध में साझीदार, नीरव मोदी को यूनाइटेड किंगडम (UK) की एक अदालत से तगड़ा झटका लगा है। अदालत ने मोदी को किसी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है। वेस्टमिंस्टर कोर्ट के जज सैमुअल गूजी ने साफ कहा कि नीरव को दोषी ठहराने लायक जरूरी सबूत मौजूद हैं। कोर्ट ने ये भी माना कि नीरव मोदी ने सबूत मिटाने और गवाहों को धमकाने की साजिश रची।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3pSoTiH
मेहुल चोकसी को जमानत देने से डोमिनिका हाईकोर्ट का इनकार, अभी जेल में ही गुजरेंगे दिन-रात Reviewed by SURFING CREATIONS on June 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.