Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

आपने घबराना नहीं है... FATF ने इस बार भी पाकिस्तान को नहीं दी राहत, UAE भी ग्रे लिस्ट में शामिल

इस्लामाबाद: फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स () ने इस बार भी पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है। एफएटीएफ () ने कहा कि पाकिस्तान ने टेरर फाइनेंसिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कमियों को पूरा नहीं किया है। वहीं, एफएटीएफ ने इस बार संयुक्त अरब अमीरात को भी ग्रे लिस्ट में शामिल किया है। एफएटीएफ पूरी दुनिया में मनी लॉन्ड्रिंग, सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और टेरर फाइनेंसिंग पर निगाह रखती है। इमरान के मंत्री बोले- जल्द होंगे बाहर एफएटीएफ ने पाकिस्तान पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को कहा कि उनका देश एफएटीएफ के बाकी बचे कार्ययोजना बिंदुओं को जल्द ही पूरा कर लेगा। ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान ने एक अभूतपूर्व समयसीमा में धनशोधन संबंधी कार्ययोजना को संबोधित किया है जबकि वह आतंकी वित्त पोषण संबंधी 27 लक्ष्यों में से 26 को पूरा कर रहा है। अजहर ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान एफएटीएफ की दोनों कार्ययोजना को पूरा करने से सिर्फ दो बिंदू दूर है। 2018 से ही ग्रे लिस्ट में शामिल है पाकिस्तान पाकिस्तान धनशोधन और आतंकी वित्तपोषण पर लगाम लगाने में नाकाम रहने के कारण जून 2018 से ही पेरिस स्थित एफएटीएफ की ग्रे सूची में बना हुआ है। निर्धारित लक्ष्यों को अक्टूबर 2019 तक पूरा करने के लिए उसे एक कार्य योजना दी गई थी। एफएटीएफ के आदेशों का पालन करने में विफल होने के कारण पाकिस्तान तब से लेकर अब तक उस ग्रे सूची में ही बना हुआ है। एफएटीएफ ने यूएई को भी ग्रे लिस्ट में शामिल किया एफएटीएफ ने इस बार की बैठक में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भी ग्रे लिस्ट में शामिल किया है। एफएटीएफ का मानना है कि यूएई ने अपराधियों और आतंकवादियों को अपने यहां धन छिपाने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में इस सूची में पश्चिम एशिया के ही तीन और देश जॉर्डन, सीरिया और यमन शामिल हैं। एफएटीएफ ने एक ओर जहां यूएई की महत्वपूर्ण प्रगति की प्रशंसा की है तो दूसरी ओर यह भी कहा है कि इस संबंध में और कार्य किये जाने की जरूरत है। यूएई की छवि को लग सकता है धक्का एफएटीएफ के यूएई को ग्रे सूची में डालने के व्यापार के लिहाज से बेहतर मानी जाने वाले यूएई की छवि को धक्का लग सकता है। हालांकि यूएई के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है। यूएई के एक वरिष्ठ राजनियक अनवर गरगश ने ट्विटर पर कहा कि उनके देश ने वित्तीय अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि एक मुख्य व्यापारिक केंद्र होने के नाते हम इस वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए अपने भागीदारों के साथ रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/scutYok
आपने घबराना नहीं है... FATF ने इस बार भी पाकिस्तान को नहीं दी राहत, UAE भी ग्रे लिस्ट में शामिल Reviewed by SURFING CREATIONS on March 05, 2022 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.