Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

पाकिस्तान को झटका, जून 2022 तक FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान को शुक्रवार को झटका है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई (, FATF) की बैठक के आखिरी दिन पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकार रखा है। पाकिस्तान का नाम ग्रे लिस्ट की सूची से नहीं हटेगा। इसे जून 2022 तक ग्रे लिस्ट की सूची में रहना होगा। जून 2018 से टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी शर्तों को पूरा न करने के कारण पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में बना हुआ है। चार दिवसीय FATF की बैठक एक मार्च शुरू हुई थी। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात को भी ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है। 2018 में ग्रे लिस्ट में डाला गया था पाकिस्तान पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे सूची में डाला था। अक्टूबर 2018, 2019, 2020, अप्रैल और अक्टूबर 2021 में हुए रिव्यू में भी पाक को राहत नहीं मिली थी। पाकिस्तान एफएटीएफ की सिफारिशों पर काम करने में विफल रहा है। इस दौरान पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को विदेशों से और घरेलू स्तर पर आर्थिक मदद मिली है। एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट में ईरान और उत्तर कोरिया शामिल हैं। जिस कारण से इन दोनों देशों को बाहर से निवेश पाने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार करने में काफी परेशानी होती है। क्या है FATF? वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) एक अंतर-सरकारी निकाय है, जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में जी7 समूह के देशों द्वारा 1989 में स्थापित किया गया था। इसका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग), सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगाह रखना है। इसके अलावा एफएटीएफ वित्त विषय पर कानूनी, विनियामक और परिचालन उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा भी देता है। एफएटीएफ का निर्णय लेने वाला निकाय को एफएटीएफ प्लेनरी कहा जाता है। इसकी बैठक एक साल में तीन बार आयोजित की जाती है। पाकिस्तान कार्य योजना के शेष मदों को पूरा करने का प्रयास कर रहा है: वित्त विभाग वित्त प्रभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एफएटीएफ ने अपनी पूर्ण बैठक में दोनों कार्य योजनाओं पर पाकिस्तान की प्रगति की समीक्षा की। बयान में कहा गया, "एफएटीएफ के सदस्यों ने पाकिस्तान की प्रगति पर चर्चा में भाग लेते हुए टिकाऊ, मजबूत एएमएल/सीएफटी ढांचे के प्रति पाकिस्तान की निरंतर प्रतिबद्धता को मान्यता दी। पाकिस्तान ने प्रभावी तरीके से अपना मामला पेश किया और कार्य योजनाओं को पूरा करने के प्रयासों को जारी रखने के लिए अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। देश दोनों कार्य योजनाओं के अंतिम दो शेष मदों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहा है।" प्लेनरी ने सिंगापुर के राजा कुमार को अगला अध्यक्ष नियुक्त किया इस हफ्ते प्लेनरी ने सिंगापुर के टी राजा कुमार को FATF के अगले अध्यक्ष के रूप में दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त करने का औपचारिक निर्णय लिया। बयान में आगे कहा गया है कि सदस्य देशों ने एफएटीएफ के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. मार्कस प्लीयर के नेतृत्व में एक व्यापक प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया है। सभी प्रतिनिधिमंडलों के साथ विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/coMC28l
पाकिस्तान को झटका, जून 2022 तक FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा Reviewed by SURFING CREATIONS on March 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.