Russia Vs Ukraine: रूस ने यूक्रेन सीमा पर 1.90 लाख सैनिक तैनात किए, गुतारेस ने कहा - ये संकट युद्ध में बदला तो 'विनाशकारी' होगा
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को आगाह किया कि अगर रूस-यूक्रेन संघर्ष युद्ध में बदल गया तो यह विनाशकारी होगा। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है। अमेरिकी अनुमान के अनुसार, रूस ने यूक्रेन के आस-पास करीब 1,69,000 से 1,90,000 सैनिकों को एकत्र कर लिया है, जबकि 30 जनवरी को करीब 1 लाख सैनिक थे। गुतारेस ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन के आसपास रूसी सैनिकों के जमावड़े के बीच, मैं यूरोप में बढ़ते तनाव और सैन्य टकराव की अटकलों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हूं। मुझे अब भी लगता है कि ऐसा नहीं होगा। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह विनाशकारी होगा। हालांकि इस सम्मेलन में रूसी नेता उपस्थित नहीं थे। सभी बयान तनाव कम करने के लिए हों गुतारेस कि कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है और सभी मुद्दों का राजनयिक ढांचे के जरिए हल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तनाव में कमी लाने का उचित समय है। गुतारेस ने सभी पक्षों से अपने बयानों को लेकर बेहद सावधान रहने का आग्रह करते हुए कहा कि सार्वजनिक बयानों का मकसद तनाव कम करना होना चाहिए, न कि उन्हें भड़काना।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/YLaIf2p
Russia Vs Ukraine: रूस ने यूक्रेन सीमा पर 1.90 लाख सैनिक तैनात किए, गुतारेस ने कहा - ये संकट युद्ध में बदला तो 'विनाशकारी' होगा
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
February 18, 2022
Rating:
No comments: