Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

Eunic तूफान को चीरते हुए Air India के विमान ने किया लैंड, पायलट की हो रही 'वाह-वाही'

लंदन : ब्रिटेन इस वक्त यूनिस तूफान से जूझ रहा है। इसके चलते लंदन में विमानों का उतरना मुश्किल हो गया है। शनिवार को एक यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो में कई विमानों को लड़खड़ाते हुए लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर खतरनाक तरीके से लैंड करते हुए देखा गया। इसमें एयर इंडिया के एक विमान का वीडियो भी ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में विमान को बेहद कुशलता से एयरस्ट्रिप पर उतरते देखा जा सकता है जिसके लिए पायलट की तारीफ हो रही है। वीडियो में लैंडिंग के वक्त एयर इंडिया के विमान का संतुलन हवा में ही बिगड़ता हुआ दिख रहा है। धीरे-धीरे विमान नीचे उतरता है और पायलट की सूझबूझ से एक बेहद कुशल लैंडिंग करता है। वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया। एक यूजर ने लिखा, 'बेहद कुशल भारतीय पायलट, एयर इंडिया की इस उड़ान के पायलटों ने अपने बी787 ड्रीमलाइनर विमान को लंदन हीथ्रो में अपने पहले प्रयास में आसानी से उतारने में कामयाबी हासिल की, जबकि स्टॉर्म यूनिस ने सैकड़ों उड़ानों को प्रभावित किया.. जय हिंद।' वीडियो में दिखी विमानों की ऊबड़-खाबड़ लैंडिंगएक दूसरे यूजर ने लिखा, 'एयर इंडिया के पायलट ने कल यूनिस तूफान के दौरान तेज हवाओं में एक ड्रीमलाइनर को उतारा... कई एयरलाइनों ने 2-3 प्रयास किए।' शनिवार को एक लाइव स्ट्रीमिंग में ब्रिटिश एयरवेज से लेकर एमाइरेट्स के कई विमानों को तेज तूफानी हवाओं के बीच ऊबड़-खाबड़ तरीके से नीचे उतरते हुए देखा गया। इस वीडियो को लाखों लोगों ने यूट्यूब को देखा था। तूफान के चलते अब तक 13 लोगों की मौतयूनिस तूफान के चलते लंदन में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया था, जिसका मतलब है कि मौसम जान के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। यूनिस तूफान के चलते इंग्लैंड में 140,000 से अधिक घरों और आयरलैंड में 80,000 घरों और व्यवसायों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। तूफान के चलते वर्तमान में लाखों लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। ब्रिटेन, आयरलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और पोलैंड में पेड़ गिरने, उड़ते हुए मलबे और तेज हवाओं के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/XOPLnpx
Eunic तूफान को चीरते हुए Air India के विमान ने किया लैंड, पायलट की हो रही 'वाह-वाही' Reviewed by SURFING CREATIONS on February 19, 2022 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.