Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने यूक्रेन को दी सैन्य सहायता, 1000 टैंक रोधी हथियार और 500 स्टिंगर मिसाइल भेजेगा

नई दिल्ली: पहले अमेरिका और अब जर्मनी। रूस के हमले के बाद एक-एक कर देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पहले अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता दी और अब जर्मनी ने भी मदद का ऐलान () कर दिया है। खबर है कि जर्मनी यूक्रेन को 1,000 टैंक रोधी हथियार (1000 anti-tank weapons), 500 'स्टिंगर' सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (500 stinger missiles) भेजेगा। जर्मन चांसलर ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'रूसी हमला एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम यूक्रेन को पुतिन की हमलावर सेना के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। इसलिए हम यूक्रेन में अपने दोस्तों को 1000 टैंक रोधी हथियारों और 500 स्टिंगर मिसाइलों की आपूर्ति कर रहे हैं।' यूक्रेन को अमेरिका ने दी सैन्य सहायता अमेरिका ने पहले ही यूक्रेन को सैन्य सहायता देने की घोषणा की हुई है। अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को दी जाने वाली 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता में “बख्तर-रोधी उपकरण, छोटे हथियार और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद और अन्य चीजें” शामिल हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यह जानकारी दी। इस सहायता की घोषणा शनिवार को की गई। रक्षा विभाग के अन्य अधिकारी ने कहा कि इस सहायता में जेवलिन टैंक रोधी हथियार शामिल होंगे तथा इन्हें चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द यूक्रेन को मुहैया कराया जाएगा। अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन को पिछले कुछ दिन में सैन्य सहायता दी गई है और आगे भी इस पर विचार किया जाएगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/HW3T6oC
अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने यूक्रेन को दी सैन्य सहायता, 1000 टैंक रोधी हथियार और 500 स्टिंगर मिसाइल भेजेगा Reviewed by SURFING CREATIONS on February 26, 2022 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.