UAE ने ढूंढ़ लिया कोरोना का इलाज? इस खास दवाई से सिर्फ चार दिन में ठीक हुए गंभीर मरीज
अबू धाबीवायरस से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन एक कारगर हथियार है लेकिन इसके पुख्ता इलाज की खोज अभी भी जारी है। लेकिन लगता है खाड़ी देश ने इस घातक वायरस की दवाई ढूंढ़ ली है। संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। दुनिया की नवीनतम एंटी वायरल दवाई Sotrovimab का इस्तेमाल करके लोग वायरस को मात दे रहे हैं। अबू धाबी स्वास्थ्य सेवा कंपनी (Seha) ने कहा कि उसकी दवाई ने मरीजों को इलाज के रूप में मदद की है। लोगों ने भी इसके सकारात्मक असर की जानकारी दी है। चार दिनों में मिली आईसीयू से छुट्टीयूएई निवासी 36 साल के सईद अल अमेरी ने खलीज टाइम्स से कहा कि उन्हें घर पर क्वारंटीन के दौरान तेज बुखार, सिर दर्द और शरीर में दर्द होना लगा। उन्हें तुरंत शेख खलीफा मेडिकल सिटी (SKMC) में आईसीयू में भर्ती कराया गया और Sotrovimab दी गई। सेहा ने बताया कि सईद को चार दिनों के भीतर छुट्टी दे दी गई। हालांकि इसके तुरंत बाद उनकी पत्नी और मां को गंभीर लक्षणों के बाद इलाज की जरूरत पड़ी। उन्हें भी वही दवाई दी गई और दोनों को चार दिनों के भीतर छुट्टी मिल गई। कोरोना के इलाज के लिए मिली मंजूरीअल अमेरी ने महामारी से निपटने में 'बेहतरीन व्यवस्था' के लिए यूएई नेताओं का आभार जताया है। एक अन्य मरीज, अल्लावी सालेह अली अल मंसूरी ने कहा कि SKMC में Sotrovimab का इस्तेमाल करने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ। मे सिद्दीक मंसूर ने कहा कि Sotrovimab लेने के बाद मैं लगभग तुरंत ठीक हो गया और सामान्य जीवन में वापस आ गया। Sotrovimab को अमेरिका के Food & Drug Administration (FDA) और यूएई के स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय से आपातकालीन इस्तेमाल के तहत कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी मिल चुकी है। 85 फीसदी तक कम हो सकती हैं मौतेंइससे न सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या को कम करने में योगदान देता है बल्कि मरीजों को शुरुआती इलाज भी मुहैया कराता है। जिससे कोविड -19 से होने वाली मौतों की संख्या को 85 फीसदी तक कम किया जा सकता है। सेहा के सीएमओ डॉ. अनवर सलाम ने कहा, 'स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद।' देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है। सरकार ने कई देशों से उड़ानों और पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3tF788k
UAE ने ढूंढ़ लिया कोरोना का इलाज? इस खास दवाई से सिर्फ चार दिन में ठीक हुए गंभीर मरीज
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 14, 2021
Rating:
No comments: