आपकी UAE यात्रा की टेंशन लेगी कंपनी, एतिहाद की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं भारतीय
अबू धाबीअबू धाबी स्थित एयरलाइन एतिहाद अब अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक खास सेवा शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट etihad.com पर 'Verified to Fly' सेवा की शुरुआत करने की घोषणा की है, जिससे यूएई की यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर अब और ज्यादा आसान हो जाएगा। यह सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि उड़ान भरने से पहले यात्रियों के पास कोविड नियमों से संबंधित सभी दस्तावेज हों। वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं दस्तावेजयात्रा से सात दिन पहले यात्रियों को एक मेल के माध्यम से यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में सूचित किया जाएगा। सभी दस्तावेज अब उड़ान से 72 घंटे पहले तक 'Manage my Booking' पेज पर सीधे अपलोड किए जा सकेंगे। यह नई सुविधा मई 2021 में एयरलाइन द्वारा शुरू किए गए मेल अपलोड सिस्टम की जगह लेगी। दस्तावेजों के अपलोड होने के बाद उनकी जांच की जाएगी और यात्रियों को मेल भेजा जाएगा जो इस बात की पुष्टि करेगा कि उन्होंने उड़ान के लिए जरूरी सभी मानकों को पूरा कर लिया है। चेक कर सकते हैं स्टेटसयात्री अपनी प्रोसेस का स्टेटस भी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस सेवा के माध्यम से यात्री सुकून और बिना किसी टेंशन के सफर कर सकते हैं। कोरोना वायरस की महामारी के चलते लंबे वक्त से बंद फ्लाइट्स शुरू करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात अब सुविधाएं भी बढ़ा रहा है। एक ताजा अपडेट में UAE ने फैसला किया है कि चुनिंदा जगहों से दुबई आने वाले लोगों को वीजा ऑन अराइवल (Visa on arrival) भी दिया जाएगा। 70 देशों के यात्रियों को मिलेगा वीजाएमरिट्स (Emirates) एयरलाइन के मुताबिक 70 देशों से आने वाले कुछ लोगों को 90 दिन के लिए वीजा दिया जाएगा। अर्जंटीना, ऑस्ट्रिया, बेल्जियमस बारबाडोस, चिली, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, इटली,मालगीव, नेदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, सर्बिया, रूस, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड समेत जैसे देशों के लोगों को UAE में एंट्री पर 90 दिन का वीजा मिल सकेगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2VEJsV7
आपकी UAE यात्रा की टेंशन लेगी कंपनी, एतिहाद की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं भारतीय
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 13, 2021
Rating:
No comments: