Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

कनाडा: PM जस्टिन ट्रूडो की 'काले चेहरे, पगड़ी वाली' तस्वीर फिर वायरल, चुनाव से पहले फंसे

टोरंटो कनाडा में नई सरकार चुनने के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में बहुमत हासिल करने के लिए मध्यावधि चुनाव कराने का जुआ खेला है, लेकिन इससे उनपर सत्ता से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, वोटिंग से पहले ट्रूडो की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो गई जिसमे उनका चेहरा काला है और उन्होंने पगड़ी पहन रखी है। यह तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है और ट्रूडो इस पर माफी मांग चुके हैं। साल 2001 अरेबियन नाइट्स के दौरान ट्रूडो ऐसे परिधान में पहुंचे थे जिसे नस्लभेदी करार दिया गया है। जब यह तस्वीर पहले सामने आई थी तो काफी विवाद हुआ था। तब ट्रूडो ने इस पर शर्मिंदगी जताते हुए माफी भी मांगी थी लेकिन अब एक बार फिर इसी तस्वीर के जरिए उन पर हमले किए जा रहे हैं। उनके विरोधियों और आलोचकों का कहना है कि ऐसा व्यवहार करने वाले शख्स के हाथ में देश की कमान देना कितना सही है? चाहिए होगा विपक्ष का साथ चुनाव पूर्व सर्वेक्षण संकेत देते हैं कि ट्रूडो की लिबरल पार्टी और प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। लिबरल पार्टी के संसद में अधिकतम सीट जीतने की संभावना है, लेकिन उसे बहुमत मिलने की उम्मीद कम है। ऐसे में विपक्ष के सहयोग के बगैर विधेयक पारित कराना संभव नहीं होगा। सबसे पहले मतदान केंद्र न्यूफाउंडलैंड प्रांत के अटलांटिक तट पर खुले। टोरंटो विश्वविद्यालय में कनाडाई इतिहास और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर रॉबर्ट बोथवेल ने कहा, 'ट्रूडो ने स्थिति को समझने में मूर्खतापूर्ण भूल की है।' ट्रूडो ने एक ऐसी स्थिर अल्पमत की सरकार के साथ चुनाव में प्रवेश किया, जिस पर अपदस्थ होने का खतरा नहीं था। विपक्ष ने समय सीमा से दो साल पहले मध्यावधि चुनाव कराने को लेकर ट्रूडो पर लगातार निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए यह कदम उठाया। ट्रूडो के सामने कड़ी चुनौती ट्रूडो के सामने एक सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी, पूर्व वकील और नौ साल से सांसद एरिन ओ’टूले (47) की कड़ी चुनौती है। ट्रूडो ने 2015 में अपने पिता और दिवंगत प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो की लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए चुनाव जीता था, लेकिन उनसे अत्यधिक अपेक्षाओं, घोटालों और वैश्विक महामारी के बीच चुनाव कराने के पिछले महीने लिए गए फैसले से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। ट्रूडो दुनिया के अधिकतर देशों की तुलना में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बेहतर तरीके से निपटे और उन्हें भरोसा है कि कनाडा के लोग उन्हें इसके लिए पुरस्कृत करेंगे। लोगों के टीकाकरण के मामले में कनाडा शीर्ष पर है और ट्रूडो सरकार ने लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए हैं। ट्रूडो ने देश की जनता को चेताया कि उनके प्रतिद्वंद्वी महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करेंगे। उन्होंने कहा कि कनाडा के लोगों को ऐसी सरकार की जरुरत है, जो विज्ञान पर भरोसा करे। उन्होंने मांट्रियल में रविवार को चुनाव प्रचार अभियान समाप्त करते हुए कहा, 'हमें कंजर्वेटिव सरकार की जरुरत नहीं है, जो टीकाकरण के क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर सकेगी और न ही विज्ञान के क्षेत्र में हमें उसकी जरुरत है।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3lHZpTt
कनाडा: PM जस्टिन ट्रूडो की 'काले चेहरे, पगड़ी वाली' तस्वीर फिर वायरल, चुनाव से पहले फंसे Reviewed by SURFING CREATIONS on September 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.