मंगल ग्रह पर छिपे हैं पानी के निशान? NASA के Perseverance रोवर के हाथ लगा चट्टानी सैंपल खोलेगा राज
वॉशिंगटन अमेरिकी स्पेस एजेंसी के Perseverance रोवर ने मंगल ग्रह पर चट्टान के सैंपल इकट्ठा किया जिसमें जीवन की मौजूदगी से जुड़े अहम सवालों के जवाब छिपे हो सकते हैं। रोवर ने Jezero Crater में जिस चट्टान के सैंपल लिए हैं, वह ज्वालामुखी का लावा जमने के कारण बनी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जब Jezero Crater में पानी रहा होगा तो वह इसकी अंदर की परतों में चला गया होगा और मुमकिन है कि पानी के सूखने के बाद सिर्फ नमक वहां रह गया। नमक के साथ था पानी? NASA की ग्राउंड टीम के मुताबिक चट्टानी सैंपल में ऐसे नमक हैं जो शायद तब बने होंगे जब भूमिगत जल ने पहले से मौजूद खनिजों की बनावट को बदल दिया होगा। हो सकता है पानी के वाष्पित होने के बाद नमक बचे रह गए हों। NASA ने बताया है कि नमक में शायद पानी भी रहा होगा। अगर ऐसा होता है तो इन्हें 'टाइम कैप्सूल' के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा जो मंगल की जलवायु और जीवन की संभावना के बारे में संकेत दे सकते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक हो सकता है कि जब क्रेटर में पानी था तब भूमिगत जल पहुंच गया हो या झील में पानी सूखने के बाद चट्टानों के अंदर रह गया हो। यह साफ नहीं है कि पानी कितने वक्त के लिए यहां रहो होगा लेकिन NASA को यकीन है कि उस काल में सूक्ष्मजीवियों के पैदा होने लायक पर्यावरण जरूर रहा होगा। Jezero Crater क्यों खास? NASA ने Jezero Crater को इस मिशन के लिए चुना है क्योंकि रिसर्च में ऐसी संभावना जताई गई है कि कभी यहां पानी हुआ करता था। इससे यहां कभी जीवन मौजूद होने की उम्मीद बढ़ जाती है। क्रेटर के सेडिमेंट्स में प्राचीन जीवन मिल भी सकते हैं और हो सकता है कि भविष्य में अगर मंगल ग्रह पर जीवन मुमकिन हो, तो उसकी झलक भी यहां दिख सके।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3liazhD
मंगल ग्रह पर छिपे हैं पानी के निशान? NASA के Perseverance रोवर के हाथ लगा चट्टानी सैंपल खोलेगा राज
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 13, 2021
Rating:
No comments: