Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

पाकिस्तानी ISI के हाथ लगा अफगानिस्तान का 'गोपनीय' डेटा? तालिबान पर 'प्लेन में दस्तावेज भरे बैग' भेजने का आरोप

काबुल अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने में पाकिस्तान की भूमिका पर शायद ही किसी को शक रह गया हो। अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने देश के संवेदनशील और कॉन्फिडेंशल दस्तावेज भी हासिल कर लिए है। इसके साथ ही उसके हाथ अहम डेटा लग गया है। वहीं, तालिबान ने इन आरोपों को खारिज किया है। दस्तावेजों के बैग लेकर लौटे विमान CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में मानवीय सहायता के लिए पहुंचे तीन C170 प्लेन दस्तावेजों से भरे बैग लेकर लौटे। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ काम करने वाले एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि ये संवेदनशील गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI लेकर गई है। ये हार्ड डिस्क और दूसरे डिजिटल रेकॉर्ड्स की शक्ल में हैं। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि यह कार्यवाही पाकिस्तान के अफगान राजदूत मंसूर अहमद की निगरानी में हुई है और ISI इस डेटा का इस्तेमाल अपने मतलब के लिए करेगा। इसके कारण सुरक्षा का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। इसके चलते तालिबान की सरकार पाकिस्तान पर निर्भर हो सकती है। किस काम आएगा डेटा? सूत्रों का कहना है कि पिछली अफगान सरकार को अचानक तालिबान के कब्जे का अंदेशा नहीं था और इसलिए वे डेटा को बचा नहीं सके लेकिन तालिबान इसका इस्तेमाल नहीं कर सका क्योंकि इसे समझने के लिए कर्मचारी काम पर नहीं लौटे। पाकिस्तान के हाथों में डेटा लगना तो भारत के लिए चिंताजनक है ही, ऐसी आशंका को भी खारिज नहीं किया जा सकता कि यह चीन के हाथ में लग सकता है जो अफगानिस्तान के संसाधनों पर अपनी नजरें गड़ाए बैठा है। वहीं, रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक तालिबान ने इन दावों का खंडन किया है। तालिबानी सूत्रों ने इसे प्रॉपगैंडा करार दिया है और कहा है कि ये हवाई जहाज कंधार, बाल्ख और काबुल में मदद के लिए आए थे और खाली ही पाकिस्तान लौट गए। पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल अफगानिस्तान पर कब्जे में पाकिस्तान की भूमिका के आरोप काफी समय से लगते रहे हैं। न सिर्फ पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी के तालिबानी लड़ाकों के साथ जमीन पर उतरने के दावे किए गए, बल्कि एक-एक कर हर प्रांत को कब्जाने की रणनीति पाकिस्तानी सेना की ओर से बनने का दावा भी किया गया। ISI प्रमुख फैज अहमद भी काबुल पहुंचे थे जिसके बाद पंजशीर पर हमला कर उसे भी फतह करने का दावा किया गया। इस पर ईरान ने भी जांच की बात कही है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3z424f1
पाकिस्तानी ISI के हाथ लगा अफगानिस्तान का 'गोपनीय' डेटा? तालिबान पर 'प्लेन में दस्तावेज भरे बैग' भेजने का आरोप Reviewed by SURFING CREATIONS on September 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.