अमेरिका को 'ना' कहने का खामियाजा भुगत रहे, क्रिकेट सीरीज रद्द होने पर पाक मंत्री का छलका दर्द
इस्लामाबाद पाकिस्तान में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की क्रिकेट सीरीज रद्द होने से आम लोग ही नहीं, बल्कि राजनेता भी निराश हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पाकिसतान के सूचना और प्रसारण मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर अपने दुख का इजहार किया है। उन्होंने सीरीज रद्द किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उनका देश अपनी धरती पर अमेरिकी सैन्य ठिकानों को अनुमति नहीं देने की कीमत चुका रहा है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने रद्द किया पाक दौरा न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए पिछले शुक्रवार को 18 साल बाद अपना पहला दौरा रद्द कर दिया था। जिसके बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को अगले महीने होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला को रद्द करने का फैसला किया। इन दोनों क्रिकेट सीरीज के रद्द होने से पाकिस्तान भड़का हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा रोज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को कोस रहे हैं। अमेरिका को ना कहने की एक कीमत होती है प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति के लिए अपने रुख की कीमत चुका रहा है। उन्होंने अमेरिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर आप पूरी तरह से इनकार करते हैं तो इसकी एक कीमत होती है, जो आपको चुकानी पड़ती है। फवाद का इशारा इमरान के इंटरव्यू पर तो नहीं वह जून में प्रधानमंत्री इमरान खान के एक इंटरव्यू का जिक्र कर रहे थे, जिसमें अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद अमेरिकी सैनिकों के पाकिस्तान में शिविर लगाने की संभावना के बारे में पूछा गया था। इसमें इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान किसी भी अमेरिकी ठिकाने और अफगानिस्तान के अंदर किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए अपने क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति ‘बिल्कुल नहीं’ देगा। पाकिस्तान ने अमेरिका को ना कहने की कीमत चुकाई चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका को ना कहने की कीमत चुकाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कीमत चुकाने के साथ मुझे लगता है कि पाकिस्तान किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। इससे पहले पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद भी न्यूजीलैंड को सीरीज रद्द करने पर खरीखोंटी सुना चुके हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zo0EMs
अमेरिका को 'ना' कहने का खामियाजा भुगत रहे, क्रिकेट सीरीज रद्द होने पर पाक मंत्री का छलका दर्द
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 21, 2021
Rating:
No comments: