Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

चीनी जासूसों ने की अफगानिस्‍तान के बगराम एयरपोर्ट की रेकी, भारत की बढ़ी टेंशन

काबुल अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी और तालिबान के खूनी कब्‍जे के बाद पाकिस्‍तान और चीन ने अब अपनी पकड़ और मजबूत करनी शुरू कर दी है। तालिबान की अंतरिम सरकार के गठन से ठीक पहले आईएसआई चीफ ने काबुल की यात्रा की और अपने पालतू सिराजुद्दीन हक्‍कानी को गृहमंत्री की कुर्सी दिलवा दिया। इस बीच अब खुलासा हुआ है कि चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले हफ्ते अमेरिका के सबसे बड़े सैन्‍य अड्डे रहे बगराम एयरबेस का गुपचुप दौरा किया और टोह लिया है। इस खुलासे भारत की टेंशन बढ़ गई है। सीएनएन न्‍यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि चीन की खुफिया एजेंसी और सेना के उच्‍च अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल क्‍यों बगराम एयरबेस गया था। हालांकि यह पता चला है कि वे कथित रूप से अमेरिकी लोगों के खिलाफ साक्ष्‍य और आंकड़े इकट्ठा कर रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चीनी जासूस वहां पर तालिबान और पाकिस्‍तान की मदद से एक 'खुफिया केंद्र' बनाने गए थे ताकि उनके शिंजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों को दी जाने वाली किसी मदद पर कड़ी नजर रखी जा सके। 'पूरे क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देगा चीनी अड्डा' सूत्रों के मुताबिक इस दौरे में रोचक बात यह रही कि ये चीनी जासूस पाकिस्‍तान के रास्‍ते सड़क मार्ग से अफगानिस्‍तान आए थे ताकि काबुल एयरपोर्ट पर उनके ऊपर नजर न रखी जा सके। उधर, चीनी जासूसों के बगराम एयरफील्‍ड के दौरे से भारत की चिंता गंभीर रूप से बढ़ गई है। भारत सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने कहा, 'हम चीनी दल के दौरे की पुष्टि कर रहे हैं। यह गंभीर है...यदि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के साथ मिलकर वहां कोई ठिकाना बनाया तो। यह इस पूरे क्षेत्र में आतंकवाद और अस्थिरता को बढ़ावा देगा।' इससे पहले आईएसआई के चीफ ने इसी महीने रूस, चीन, ईरान और ताजिकिस्‍तान के खुफिया प्रमुखों से मुलाकात की थी और उन्‍हें तालिबान सरकार तथा बदलती विश्‍व व्‍यवस्‍था के बारे में बताया था। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान आईएसआई चीफ ने आरोप लगाया था कि भारत ने पिछली गनी सरकार में उनके खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दिया। बता दें कि चीन उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल है जिसने तालिबान के साथ राजनयिक संबंध को स्‍थापित किया है। निक्की हेली ने किया था आगाह इससे पहले अमेरिका की वरिष्ठ राजनयिक और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व दूत निक्की हेली ने आगाह किया था कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अमेरिका को चीन पर करीबी नजर रखने की आवश्यकता है। उन्‍होंने कहा था कि चीन युद्धग्रस्त देश में बगराम वायु सेना अड्डे पर कब्जा जमाने की कोशिश कर सकता है। वह भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति हासिल करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल भी कर सकता है। हेली ने कहा, 'हमें चीन पर नजर रखने की आवश्यकता है क्योंकि मुझे लगता है कि आप चीन को बगराम वायु सेना अड्डे तक कदम बढ़ाते देख सकेंगे। मुझे लगता है कि वे अफगानिस्तान में भी पैर जमा रहे हैं और भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति बनाने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे है। इसलिए हमारे सामने कई चुनौतियां हैं।' अमेरिकी सेना ने तकरीबन 20 साल बाद इस साल जुलाई में बगराम वायु सेना अड्डा छोड़ दिया था जो अफगानिस्तान में उसका अहम सैन्य अड्डा था। 2001 से अमेरिका के नियंत्रण में था यह बेस बगराम एयरफोर्स बेस साल 2001 से अमेरिका के नियंत्रण में था। पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपे ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अमेरिकी नेवी सील कमांडो बगराम एयरबेस पर ही ट्रेनिंग ली थी। बाद में ये कमांडो जलालाबाद एयर बेस से रवाना हुए थे।। इसी बेस पर अफगानिस्तान में एयर ऑपरेशन की कमान संभालने वाले कमांडर का ऑफिस भी था। इस एयरफील्ड को 1950 के दशक में सोवियत संघ ने बनाया था। 1979 में जब सोवियत संघ ने अफगानिस्तान पर हमला किया तो यह बेस उसके लिए मेन अड्डा बन गया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3Au3v83
चीनी जासूसों ने की अफगानिस्‍तान के बगराम एयरपोर्ट की रेकी, भारत की बढ़ी टेंशन Reviewed by SURFING CREATIONS on September 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.