आत्मघाती हमलों का मास्टरमाइंड है तालिबानी इंटेलिजेंस का डेप्युटी चीफ, चलाता है 'सुसाइड अटैक नेटवर्क'
काबुल अफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार में ताज मीर जवाद को डेप्युटी इंटेलिजेंस चीफ बनाया गया है। ताज मीर जवाद एक बेहद खतरनाक आतंकी है। कई देशों के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के मुताबिक वह एक सुसाइड बॉम्बर्स का नेटवर्क चलाता है जो काबुल में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार है। जवाद को तालिबान के सैन्य ढांचे का आंतरिक सदस्य माना जाता है। वह नई कार्यवाहक तालिबान सरकार में नियुक्त किए गए 33 मंत्रियों में से एक है। वह नए इंटेलिजेंस चीफ अब्दुल हक वासिक के पहले डेप्युटी के रूप में काम करेगा। काबुल में हमलों के लिए जिम्मेदारतालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को मंगलवार को नई सरकार की घोषणा की, जिसमें मुल्ला हसन अखुंद को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। कई देशों में कार्यरत और रिटायर्ड सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में काबुल में हुए कुछ बेहद घातक आत्मघाती हमलों के लिए जवाद ही जिम्मेदार है। वहीं एक अधिकारी ने जवाद को 'Bad News' बताया। पश्चिम के एक अन्य पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जवाद एक सुसाइड नेटवर्क चलाता है और पाकिस्तान के सुरक्षा तंत्र के साथ उसके मजबूत संबंध हैं। चलाता था सुसाइड अटैक ट्रेनिंग सेंटरअफगानिस्तान की जासूसी एजेंसी National Directorate of Security के प्रमुख के रूप में काम कर चुके रहमतुल्लाह नबील ने 2018 में आत्मघाती हमलावरों के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर Al-Hamza Martyrdom Brigade की देखरेख के लिए जवाद को जिम्मेदार ठहराया था। जवाद को मौलवी जबीउल्लाह के नाम से भी जाना जाता है। नबील ने कहा था कि जनरल अब्दुल रजीक अचकजई की हत्या करने वाले आत्मघाती हमलावर को Al-Hamza Martyrdom Brigade में ही ट्रेनिंग दी गई थी। पाकिस्तान से रची हत्या की साजिशअब्दुल रजीक ने तालिबान को उसके गढ़ कंधार में मुंहतोड़ जवाब दिया था। दावा किया जा रहा है कि जवाद उस वक्त पाकिस्तान के पेशावर शहर में था। वहीं से उसने तालिबान के क्वेटा शूरा के सदस्य मुल्ला शीरीन के साथ मिलकर जनरल रजीक की हत्या की साजिश रची। नाबिल ने कहा कि पाकिस्तान के मीर अली में बमों के साथ प्रयोग करते हुए ब्लास्ट में जवाद घायल हो गया था। हक्कानी गुट में था कमांडरआईएसआई जवाद को पाकिस्तानी पासपोर्ट पर इलाज के लिए श्रीलंका ले गई थी जो असफल साबित हुआ। बाद में जवाद को बाकी इलाज के लिए कराची लाया गया। जिहादी समूहों को बारीकी से ट्रैक करने वाली वेबसाइट द लॉन्ग वॉर जर्नल ने 2013 तक रिपोर्ट दी थी कि जवाद खूंखार हक्कानी नेटवर्क में एक वरिष्ठ कमांडर भी था। वह एक अन्य तालिबान कमांडर के साथ मिलकर 'काबुल अटैक नेटवर्क' को चलाता था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YB2L2S
आत्मघाती हमलों का मास्टरमाइंड है तालिबानी इंटेलिजेंस का डेप्युटी चीफ, चलाता है 'सुसाइड अटैक नेटवर्क'
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 07, 2021
Rating:
No comments: