तालिबान सरकार को अपने इशारे पर नचाना चाहता है पाकिस्तान, 'हक्कानी सेना' पर नजर
काबुल अफगानिस्तान में बनने वाली तालिबान सरकार में पाकिस्तान अपना दखल चाहता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई चाहती है कि उसका प्रतिनिधि अफगानिस्तान सरकार की कमान संभाले। पाकिस्तान इसके लिए लगातार तालिबान की मदद कर रहा है। पंजशीर में भी पाकिस्तानी सेना के फाइटर जेट देखे जाने और विद्रोही बलों के साथ लड़ाई में तालिबान की मदद का दावा दिखाता है पाकिस्तान तालिबान सरकार में हिस्सेदारी के लिए कितना बैचेन है। पिछले हफ्ते तालिबान सरकार का गठन दो हार टलने के बाद पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह सरकार के गठन में सहयोग करेगा। सरकार में दखल के लिए मेहनत कर रहा पाकिस्तानसूत्रों ने न्यूज-18 को बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने किसी व्यक्ति को अफगानिस्तान सरकार के प्रमुख के रूप में स्थापित करने के लिए 'ओवरटाइम' कर रही है। काबुल में अभी कोई सरकार की बात नहीं कर रहा है। काबुल के लिए किसी नेतृत्व की संभावना है। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद, तालिबान के वरिष्ठ नेतृत्व से मिलने के लिए शनिवार को काबुल पहुंचे थे। शनिवार को ही सरकार बनाने के करीब तालिबान ने शाम तक इसे टाल दिया। अपनी पसंद की सेना चाहती है आईएसआईपाकिस्तान अफगानिस्तान में एक मजबूत सेना विस्तार चाहता है और अफगान सेना को दोबारा स्थापित करना चाहता है। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 'पाक आईएसआई प्रमुख के काबुल दौरे का मकसद सिर्फ यही था।' नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि तालिबान को मदद के लिए पाकिस्तान की पूर्व शर्त यही थी कि सेना उसके पसंद की होगी। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की पसंद की सेना का मतलब संभवतः हक्कानी से है। पसंद की सेना में मिल सकती है हक्कानी को जगहकाबुल में आईएसआई प्रमुख ने करजई, अब्दुल्ला अब्दुल्ला और गुलबुद्दीन हिकमतयार से मुलाकात की। पाकिस्तान यह भी चाहता है कि तालिबान सरकार में करजई और अब्दुल्ला को स्वीकार करे ताकि दुनिया को कुछ वैधता दिखाई जा सके। पाकिस्तान की पसंद की सेना हक्कानी से ही संभव है। काबुल में आईएसआई प्रमुख ने करजई, अब्दुल्ला अब्दुल्ला और गुलबुद्दीन हिकमतयार से मुलाकात की। पाकिस्तान यह भी चाहता है कि तालिबान सरकार में करजई और अब्दुल्ला को स्वीकार करे ताकि दुनिया को कुछ वैधता दिखाई जा सके।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2WSY3Nx
तालिबान सरकार को अपने इशारे पर नचाना चाहता है पाकिस्तान, 'हक्कानी सेना' पर नजर
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 06, 2021
Rating:
No comments: