वीडियो: क्रूरता के रेकॉर्ड तोड़ रहा तालिबान, पानी में हाथ-पैर बांधकर खड़ा किया फिर की बेरहमी से पिटाई
काबुल अफगानिस्तान में तालिबानी शासन कैसा होगा, इसे लेकर शायद ही किसी के मन में कोई शक रह गया हो। क्रूरता के कई उदाहरण दे चुके इस कट्टर इस्लामिक संगठन पर आरोप है कि इसने एक-एक कर अपने विरोधियों को निशाना बनाया है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी के अंदर खड़ा है और दूसरा उसे पीट रहा है। अफगान पत्रकार बिलाल सरवरी ने यह वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इस शख्स के हाथ बंधे हैं। उसके पैर भी बांधे गए हैं और पानी में खड़ा कर दिया गया है। सरवरी के मुताबिक गांवों और जिलों में तालिबान के बदला लेने का डर बना हुआ है। खासकर ऐसे में जब अफगानिस्तान में सैनिकों और सरकारी अधिकारियों के परिवार बचे हुए हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स को किस बात की सजा दी गई है। देश छोड़ने की कोशिश में लोग तालिबान पर आरोप है कि उसने पिछली सरकारों में काम करने वाले अधिकारियों और उसके खिलाफ बोलने वाले अफगान नागरिकों को निशाना बनाया है। जिसने उसके खिलाफ मुंह खोला है, उसे भयानक अंजाम देखना पड़ा है। इसलिए लोग देश छोड़कर भागना चाहते हैं लेकिन काबुल एयरपोर्ट बंद होने से उन्होंने पाकिस्तान और ईरान से सटीं बॉर्डर क्रॉसिंग्स का रुख किया है। हालांकि, काबुल एयरपोर्ट से गुरुवार को अमेरिकी और दूसरे पश्चिमी देशों के नागरिकों को जाने की इजाजत मिली है। अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद यह पहली निकासी थी। बदला नहीं है तालिबान तालिबानियों के जुल्म के निशान पत्रकारों की पीठ पर नजर आने लगे हैं। बाजारों पर उनके खौफ के साये और हिजाब में पूरी तरह से ढकी महिलाएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि तालिबान बिलकुल भी बदला नहीं है, सिर्फ दुनिया को बरगलाने के लिए बदली-बदली बातें कर रहा हैं। तालिबान के लड़ाकों ने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को भी पीटा। और तो और, तालिबान ने विरोध प्रदर्शन के लिए अपनी शर्तों की भी घोषणा कर दी है जिसके मुताबिक, किसी भी विरोध प्रदर्शन से 24 घंटे पहले जानकारी देनी है। मकसद और कौन से नारे लगेंगे, ये तक बताना होगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3E2cNtX
वीडियो: क्रूरता के रेकॉर्ड तोड़ रहा तालिबान, पानी में हाथ-पैर बांधकर खड़ा किया फिर की बेरहमी से पिटाई
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 10, 2021
Rating:
No comments: