अमेरिका को चिढ़ाने में जुटा तालिबान, 9/11 आतंकी हमले के दिन बनाएगा सरकार
काबुल करीब 20 साल तक जंग लड़ने के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला तालिबान अब अमेरिका को चिढ़ाने में जुट गया है। तालिबान आतंकी 11 सितंबर को सरकार का गठन करने जा रहे हैं। यह वही दिन है जब आज से करीब 20 साल पहले ओसामा बिना लादेन के आतंकी संगठन अलकायदा के आत्मघाती बम हमलावरों ने अमेरिका में 9/11 हमले को अंजाम दिया था। इसी आत्मघाती हमले के बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान पहुंच गई और तालिबान सरकार को उखाड़ फेंका था। इसे विडंबना ही कहेंगे कि जिस तालिबान को अमेरिका ने खूनी जंग और हजारों सैनिकों की मौत के बाद सत्ता से हटाया था, उसे 20 साल बाद फिर से सत्ता सौंपकर वे वापस लौट चुके हैं। अमेरिका की इस करारी हार के बाद अब तालिबानी 11 सितंबर को सरकार का गठन करके बाइडन प्रशासन को चिढ़ाने जा रहे हैं। रसिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी नेता अमेरिका को परेशान करने के लिए ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं। मुल्ला उमर का था अलकायदा को पूरा समर्थन बता दें कि 9/11 के आतंकी हमले को अलकायदा ने अंजाम दिया था और इसकी पूरी साजिश अफगानिस्तान से रची गई थी। अफगानिस्तान ही अलकायदा का सुरक्षित पनाहगार था। उसे तालिबान के संस्थापक और तत्कालीन मुखिया मुल्ला उमर का पूरा समर्थन प्राप्त था। रूसी मीडिया रिया नोवोस्ती की रिपोर्ट के मुताबिक अब तालिबानी 11 सितंबर के दिन अपनी नई सरकार का उद्घाटन करने जा रहे हैं। रसिया टुडे की पत्रकार मार्गरीटा सिमोनयान ने कहा कि तालिबानियों ने ऐसा जानबूझकर किया है। उन्होंने कहा कि तालिबानी न केवल अच्छे मीम पैदा कर रहे हैं, बल्कि ट्रोल करने में भी आगे हैं। इससे पहले तालिबान ने वैश्विक आतंकी मुल्ला हसन अखुंद को इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। इतना ही नहीं, अमेरिका के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को तालिबान सरकार में अफगानिस्तान का गृह मंत्री बनाया गया है। सरकार में अल्पसंख्यकों को भी बहुत कम स्थान तालिबान सरकार में नंबर एक और दो पद पर वैश्विक आतंकियों की नियुक्ति से दुनिया में तहलका मचा हुआ है। इस सरकार में अल्पसंख्यकों को भी बहुत कम स्थान दिया गया है और पूरी कैबिनेट में पश्तूनों का दबदबा है। अंतरिम सरकार में केवल एक ताजिक और एक उज्बेक नेता को जगह दी गई है। वह भी तब जब तालिबान ने एक समन्वित सरकार बनाने का वादा किया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3tsc5Bi
अमेरिका को चिढ़ाने में जुटा तालिबान, 9/11 आतंकी हमले के दिन बनाएगा सरकार
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
September 09, 2021
Rating:
No comments: