जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या रिकॉर्ड करने वाली डार्नेला को मिला पुलित्जर पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
वॉशिंगटन पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में पुलित्जर पुरस्कारों (Pulitzer awards) की घोषणा शुक्रवार को की गई। बीते एक साल में जब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लोग घरों के भीतर कैद रहने को मजबूर हुए, वहीं कई लोग नस्लीय अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे, उस दौरान इन क्षेत्र में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्य को सम्मानित किया जाएगा। इस साल डार्नेला फ्रेजियर को स्पेशल साइटेशन दिया गया। उन्होंने मिनेसोटा में उस घटना को रिकॉर्ड किया था जिस दौरान अश्वेत-अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉएड की जान चली गई थी। इसके बाद अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर में नस्लीय हिंसा के विरोध में भारी प्रदर्शन हुए थे। विजेताओं की लिस्ट- एक्सप्लेनेटरी रिपोर्टिंग- ऐंड्रू चंग, लॉरेंस हर्ली, ऐंड्रिया जनूटा, जाइमी डाओवेल, जैकी बॉट्स, रॉयटर्स ब्रेकिंग न्यूज फटॉग्रफर- असोसिएटेड प्रेस फटॉग्रफी स्टाफ बायॉग्रफी- ले पेन और तमारा पेन, द डेड आर अराइजिंग फीचर फटॉग्रफी- एमीलियो मोरेनाटी, असोसिएटेड प्रेस म्यूजिक- तानिया लिओन, स्ट्राइड स्पेशल साइटेशन- डेनिऐला फ्रेजियर फिक्शन- लुईजी एरडिक, द नाइट वॉचमैन नॉन-फिक्शन- डेविड जूकीनो, विलमिंगटन्स लाई पोएट्री- नटैली डिऐज, पोस्टकोलोनियल लव पोअम इतिहास-मार्सिया चैटलेन, फ्रैंचाइजी ड्रामा- कटोरी हॉल, द हॉट विंग किंग पब्लिक सर्विस- द न्यूयॉर्क टाइम्स ऑडियो रिपोर्टिंग- लीसा हेगन, क्रिस हेग्जल, ग्रैहम स्मिथ, रॉबर्ट लिटल एडिटोरियल राइटिंग- रॉबर्ट ग्रीन क्रिटिसिज्म- वेज्ली मॉरिस, न्यूयॉर्क टाइम्स कॉमेंटरी- माइकल पॉल विलियम्स, रिचमंड टाइम्स डिस्पैच फीचर राइटिंग- मिचेल एस जैकसन, रनर्स वर्ल्ड फीचर राइटिंग-नाजा रोस्त, कैलिफोर्निया संडे मैगजीन इंटरनैशनल रिपोर्टिंग- मेघा राजगोपालन, ऐलिसन किलिंग, क्रिस्टो बुशेक नैशनल रिपोर्टिंग- द मार्शल प्रॉजेक्ट, एएलडॉटकॉम, इंडीस्टार, इनविजिबल इंस्टिट्यूट लोकल रिपोर्टिंग- कैथलीन मैकग्रोरी, नील बेदी, टैंपा बे टाइम्स एक्सप्लेनेटरी रिपोर्टिंग-एड यंग, दि अटलांटिक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग- मैट रोशेलू, वर्नल कोलमन, लॉरा क्रिमाल्डी, इवान एलेन, ब्रेंडेन मैकार्थी, द बॉस्टन ग्लोब ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग-स्टार ट्रिब्यून पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे पहले 1917 में दिया गया था और इसे अमेरिका में इस क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 2020 जैसे वर्ष कम ही रहे होंगे जब जो कुछ भी हुआ उस पर कोविड-19 का प्रभाव रहा। पहले पुरस्कार समारोह का आयोजन 19 अप्रैल को होना था लेकिन इसे जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। पिछले साल भी विजेताओं की घोषणा दो हफ्ते की देरी से हुई थी क्योंकि बोर्ड सदस्य महामारी संबंधी परिस्थितियों के कारण व्यस्त थे और उम्मीदवारों के आकलन के लिए उन्हें अधिक समय की जरूरत थी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ghF7yS
जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या रिकॉर्ड करने वाली डार्नेला को मिला पुलित्जर पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
June 11, 2021
Rating:
No comments: