Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

ईरान का एकमात्र परमाणु संयंत्र रहस्‍यमय तरीके से बंद, मोसाद ने फिर मचाई तबाही?

तेहरान ईरान के एकमात्र परमाणु बिजली संयंत्र को एक रहस्‍यमय तरीके से आपातकालीन शटडाउन के बाद बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले 4 दिनों तक यह संयंत्र बंद रह सकता है। परमाणु प्‍लांट के बंद होने से बंद होने से अंधेरा छा गया है। ईरान के इस एकमात्र परमाणु संयंत्र के बंद होने से अटकलों का बाजार गरम हो गया है और शक की सुई इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की ओर जा रही है। तवानिर राज्य विद्युत ऊर्जा कंपनी के अधिकारी घोलामाली राखशानिमेहर ने कहा कि बुशहर स्थित इकाई को शनिवार को बंद किया गया है। यह करीब तीन से चार दिनों के लिए बंद रहेगी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक विवरण साझा नहीं किया लेकिन ऐसा पहली बार है जब ईरान ने इकाई को आपातकालीन तौर पर बंद किया है। दक्षिणी बंदरगाह शहर बुशहर में स्थित इस इकाई को वर्ष 2011 में रूस की मदद से शुरू किया गया था। रूस से आता है प्‍लांट के लिए यूरेनियम परमाणु अधिकारी महमूद जाफरी ने मार्च में कहा था कि इस इकाई को बंद करना पड़ सकता है क्योंकि तेहरानअमेरिकी प्रतिबंधों के कारण इसके लिए आवश्यक कल-पुर्जे और उपकरण खरीदने में असमर्थ है। ईरान को इस रिएक्‍टर के इस्‍तेमाल किए हुए ऊर्जा रॉड को दोबारा रूस भेजना पड़ता है ताकि वह इसका गलत इस्‍तेमाल करके परमाणु बम न बना ले। इस प्‍लांट के लिए यूरेनियम रूस से आता है। इस पर संयुक्‍त राष्‍ट्र की निगरानी रहती है। बुशहर प्‍लांट के बंद होने से अटकलों का बाजार गरम हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों को आशंका है कि इसके पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ हो सकता है। इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रमों का लगातार विरोध करता रहा है। इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दुनिया को चेतावनी दी है। ईरान के परमाणु केंद्र पर हमले में मोसाद का हाथ इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व प्रमुख योसी कोहेन ने पिछले दिनों ईरान के परमाणु केंद्र पर हमले में हाथ होने के संकेत दिए थे। उन्होंने चैनल 12 के एक प्रोग्राम में ईरान के परमाणु केंद्र पर हमले और वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या में मोसाद की भूमिका को परोक्ष रूप से स्वीकार किया था। इस प्रोग्राम में कोहने ने ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वे अगर नौकरी नहीं छोड़ते हैं तो उनपर भी हमले हो सकते हैं। योसी कोहेन कुछ ही दिन पहले मोसाद चीफ के पद से रिटायर हुए हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/35F7qky
ईरान का एकमात्र परमाणु संयंत्र रहस्‍यमय तरीके से बंद, मोसाद ने फिर मचाई तबाही? Reviewed by SURFING CREATIONS on June 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.