Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

बेंजामिन नेतन्‍याहू इजरायल के पीएम रहेंगे या नहीं, आज संसद में होगा आखिरी फैसला

तेलअवीव करीब 12 साल से सत्‍ता पर काबिज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू के भाग्‍य का आज फैसला हो जाएगा। इजरायली संसद में रविवार को नेतन्‍याहू को सत्‍ता से बेदखल करने के लिए मतदान होना है। नेतन्‍याहू को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए व‍िपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाया है। अगर यह गठबंधन अपने मनसूबों में कामयाब होता है तो आज ही नई सरकार का गठन हो जाएगा। विपक्षी दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफताली बेनेट पीएम पद की शपथ लेंगे और वर्ष 2023 तक इस शीर्ष पद पर बने रहेंगे। समझौते के मुताबिक वर्ष 2023 में नेफ्ताली के साथ गठबंधन करने वाले एक अन्‍य विपक्षी नेता यैर लापिड प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। यैर लापिड वर्ष 2025 तक इजरायल के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू भ्रष्‍टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और इजरायल में वर्ष 2019 के बाद अब तक 4 बार आम चुनाव हो चुके हैं। टाइम्‍स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक अगर सबकुछ प्‍लान के मुताबिक गया तो रव‍िवार शाम को देश को नए प्रधानमंत्री के रूप में नफ्ताली बेनेट (49) मिल जाएंगे। दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के चीफ बने रहेंगे नेतन्‍याहू बेंजामिन नेतन्‍याहू देश के सबसे ज्‍यादा समय तक शासन करने वाले नेता हैं और वह कई वर्षों तक राजनीतिक पटल पर दबदबा कायम रखने में सफल रहे हैं। अगर वह संसद में हारते हैं तो भी वह दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के चीफ बने रहेंगे और विपक्षी नेता बन जाएंगे। नेतन्‍याहू ने नई सरकार की संभावनाओं के बीच इसे 'धोखेबाजों और आत्‍मसमर्पण करने वालों का खतरनाक गठबंधन' करार दिया है। नेतन्‍याहू ने प्रण किया है कि वह जल्‍द ही नफ्ताली के नेतृत्‍व में बनने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे। नेतन्‍याहू की लिकुड पार्टी 120 सदस्यीय संसद में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी लेकिन सरकार बनाने के लिए उसके पास 61 सदस्यों का समर्थन नहीं है। लिकुड पार्टी ने मार्च में हुए आम चुनावों में 30 सीट जीती थी। ऐसे में उनकी संसद में हार तय मानी जा रही है। इजरायली सेना में कमांडो रह चुके हैं नफताली बेनेट नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे नफताली बेनेट अमेरिकी प्रवासी माता-पिता की संतान हैं। वह इजरायली सेना में कमांडो रह चुके हैं। वह तकनीक की दुनिया में काफी सफल हैं और करोड़पति हैं। हालांकि उन्‍हें कंप्‍यूटर की बहुत कम जानकारी है। बेनेट का जन्‍म मार्च 1972 में हाइफा शहर में हुआ था। माना जाता है कि वह फलस्‍तीनी लोगों के प्रति और ज्‍यादा कट्टर रुख अपना सकते हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/35f1X3J
बेंजामिन नेतन्‍याहू इजरायल के पीएम रहेंगे या नहीं, आज संसद में होगा आखिरी फैसला Reviewed by SURFING CREATIONS on June 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.