Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

रेप के लिए महिलाओं के कम कपड़े जिम्‍मेदार बताकर फंसे 'प्‍लेबॉय' इमरान खान, किस करते तस्‍वीरें वायरल

इस्‍लामाबाद कभी 'प्‍लेबॉय' छवि के लिए मशहूर रहे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रेप के लिए महिलाओं के कम कपड़े को ज‍िम्‍मेदार बताकर बुरी तरह से घिर गए हैं। सोशल मीड‍िया पर खुद पाकिस्‍तानी लोग अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की इस घटिया सोच की बखिया उधेड़ रहे हैं। यही नहीं अ‍ब इमरान खान की किस करते और बेहद कम कपड़ों में महिलाओं के साथ पार्टी करते तस्‍वीरें भी वायरल हो गई हैं। दरअसल, कभी रेप से बचने के लिए महिलाओं को पर्दा करने की सलाह देने वाले इमरान खान ने अब न सिर्फ अपने बयान का बचाव किया है बल्कि यहां तक कह दिया कि महिलाओं के कम कपड़े पहनने का असर पुरुषों पर होता है, बशर्ते वे रोबॉट न हो। एक इंटरव्यू के दौरान रेप को अश्लीलता से जोड़ने पर दिए गए बयान को लेकर इमरान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह बकवास है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैंने कहा था कि पर्दा की व्यवस्था समाज में लुभाए जाने से बचने के लिए है।' 'महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो उसका मर्दों पर असर होगा' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का समाज और जीने का तरीका एकदम अलग था। इमरान ने कहा कि अगर समाज में लुभाना बढ़ाएंगे और इन सब युवा लड़कों के पास जाने के लिए कहीं नहीं है, तो उसके नतीजे होते हैं। उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि जो महिलाएं पहनती हैं, उसका असर होता है जो लुभाने में शामिल हो? इस पर इमरान ने कहा, 'अगर एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो उसका मर्दों पर असर होगा, बशर्ते वह रोबॉट न हो। यह कॉमन सेंस है।' इमरान खान के इस बयान पर अब सोशल मीडिया में बवाल हो गया है। चर्चित पाकिस्‍तानी महिला पत्रकार घरिदाह फारुकी ने ट्वीट करके कहा, 'शर्मनाक। आश्‍चर्यचकित, बहुत गुस्‍सा हूं। इस बयान की कड़ी निंदा करती हूं। नहीं प्रधानमंत्री खान महिलाओं का कपड़ा पुरुषों को भड़काने के लिए जिम्‍मेदार नहीं है जो रेप, हिंसा और हमले करते हैं। पूरी तरह से नहीं। यह पीड़‍ित को ही आरोपी ठहराना है और पुरुषों को क्‍लीनचिट देना है। रेप पीड़‍ितों के साथ अपमान मत करिए।' इमरान खान विदेशी महिलाओं के साथ किस करते तस्‍वीरें वायरल एक तरफ जहां पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री के बयान की निंदा हो रही है, वहीं खुद उनके चरित्र पर लोग कड़े सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्‍तानी मूल के लेखक तारिक फतह कहते हैं, 'पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री से मिलिए। दुनियाभर में महिलाओं के साथ अनगिन‍त यौन हरकते करने वाले इमरान खान वर्तमान समय में वह अपनी चौथी पत्‍नी के साथ हैं। वह अपने देशवासियों के महिलाओं के साथ रेप से बचाव के लिए बुर्का को बढ़ावा दे रहे हैं।' यही नहीं इमरान की क्रिकेटर रहते हुए रंगीन जिंदगी की तस्‍वीरें भी अब सोशल मीडिया वायरल हो गई हैं। इन तस्‍वीरों में इमरान खान विदेशी महिलाओं के साथ किस करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं कई महिलाओं ने तो बहुत कम कपड़े पहने हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3gMWHLq
रेप के लिए महिलाओं के कम कपड़े जिम्‍मेदार बताकर फंसे 'प्‍लेबॉय' इमरान खान, किस करते तस्‍वीरें वायरल Reviewed by SURFING CREATIONS on June 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.