Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

फ्रांसीसी चुनाव में मुस्लिम महिला उम्मीदवार के हिजाब पहनने पर बवाल, मैक्रों की पार्टी ने टिकट काटा

पेरिस फ्रांस में हो रहे स्थानीय निकाय के चुनावों में एक महिला उम्मीदवार के हिजाब में प्रचार करने पर बवाल मचा हुआ है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सत्ताधारी पार्टी की नेता रहीं सारा जेमाही पेशे से लैब टेक्निशियन हैं। चुनाव से एक महीने पहले तक वे मैक्रों की पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मोंटपेलियर शहर में प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान उनके प्रचार पोस्टर में हिजाब वाली तस्वीर को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मैक्रों की दक्षिणपंथी पार्टी ने सारा जेमाही का टिकट काट दिया। जिसके बाद वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना किस्मत आजमा रही हैं। टिकट कटने के बाद भी हिजाब पहन रही हैं सारा के अलावा तीन अन्य उम्मीदवारों के साथ भी ऐसा ही हुआ। जिसके बाद उन्होंने पार्टी को चुनौती देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सारा अब हिजाब पहनकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। वह 'अलग लेकिन आपके लिए एकजुट' के नारे के तहत मैदान में हैं। उन्होंने मोंटपेलियर जिले के ला मोसन में प्रचार करते हुए कहा कि मैं हार नहीं मान रही हूं और अब भी हिजाब पहने हुए हूं। फ्रांस के अधिकतर हिस्सों में हिजाब को कट्टरपंथ की निशानी माना जाता है। फ्रांस के मुस्लिम बहुल जिले से उम्मीदवार हैं सारा फ्रांस का मोंटपेलियर जिले की प्रति व्यक्ति आय बाकी हिस्सों की अपेक्षा बहुत कम है। यहां फ्रांस के अफ्रीका में स्थित उपनिवेश वाले देशों से आए मुस्लिम शरणार्थियों की पीढ़ियां रहती है। फ्रांस में इस्लाम की भूमिका पर जारी राष्ट्रव्यापी बहस के बीच जेमाही ने कहा कि वह समान अवसरों को बढ़ावा देने और भेदभाव से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरा देश है। मैं यहां पैदा हुई थी। हम चारों के लिए ( टिकट कटने वाले उम्मीदवार) हिजाब कोई मुद्दा नहीं था। मैक्रों की पार्टी में धार्मिक कट्टरता को लेकर बवाल सारा जेमाही के प्रचार अभियान की हिजाब वाली तस्वीरों ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की लारेम पार्टी (La République En Marche!) में बगावत शुरू कर दी। पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने इसे धार्मिक कट्टरपंथ बताया था, वहीं कई ऐसे भी थे जो सारा का समर्थन कर रहे थे। कैथोलिक ईसाइयों के बाद दूसरे सबसे धर्म के रूप में इस्लाम के उभरने के बाद फ्रांस में धर्मनिरपेक्ष कानून लागू करने की बात की जा रही है। फ्रांस में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव दरअसल, अगले साल यानी 2022 में फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। इसमें इमैनुएल मैक्रों के सामने घोर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन चुनौती पेश कर रही हैं। अपने अतिराष्ट्रवाद की विचारधारा और हाल में ही हुए कई आतंकी हमलों का मुस्लिम कनेक्शन आने के बाद मरीन को बढ़त प्राप्त है। फ्रांस के ग्रामीण इलाकों में राष्ट्रपति मैक्रों की स्थिति काफी कमजोर मानी जा रही है। यही कारण है कि मैक्रों भी खुद को धार्मिक कट्टरपंथ से निपटने वाला बताने का प्रयास कर रहे हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3iE82yn
फ्रांसीसी चुनाव में मुस्लिम महिला उम्मीदवार के हिजाब पहनने पर बवाल, मैक्रों की पार्टी ने टिकट काटा Reviewed by SURFING CREATIONS on June 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.