हाथ में 14 और पैर मे 13 उंगलियों के साथ पैदा हुई लड़की, 4 साल की उम्र में ऑपरेशन कर निकाला गया
पेइचिंग चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में आज से चार साल पहले पैदा हुई एक लड़की इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल, पैदा होने के समय से ही इस लड़की के हैं, जबकि पैर में इनकी संख्या 13 है। यह लड़की बड़ी तो हो रही है, लेकिन इन उंगलियों के कारण उसे दैनिक कामकाज करन में बहुत परेशानी होती है। बेटी की बढ़ती तकलीफों को देखकर परिवारवाले उसे ग्वांगझाऊ हेल्पिंग ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल लेकर गए। हाथ और पैर की उंगलियों से जुड़ी थीं टिंग टिंग नाम की इस 4 साल की बच्ची के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी को पॉलीडेक्टली है। इसमें मरीज के हाथ और पैर में पांच-पांच से अधिक उंगलियां होती हैं। डॉक्टरों ने जब इस लड़की के हाथ और पैर की तस्वीरें लीं तो उन्हें भी हाथ की सभी 14 उंगलियों में हड्डियां दिखाई दीं। एक डॉक्टर ने बताया कि टिंग टिंग की दो या दो से अधिक उंगलियां आपस में जुड़ी हुई थीं। इस बीमारी का नाम 'सिंडैक्टली' यह एक प्रकार की विकृति है, जिसे मेडिकल की भाषा में सिंडैक्टली कहा जाता है। इस लड़की के बाएं पैर में भी सात और उसके दाहिने तरफ छह उंगलियां थीं। जिसे देखने और पूरी केस स्टडी को दूसरे सीनियर डॉक्टरों के साथ डिस्कस करने के बाद हॉस्पिटल की टीम ने ऑपरेशन करने का फैसला किया। लंबे और जटिल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने इस बच्ची के हाथ और पैर की अतिरिक्त उंगलियों को निकाल दिया है। असामान्य और विकृत थीं अतिरिक्त उंगलियां ग्वांगझाऊ हेल्पिंग ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ वांग शियाओली ने कहा कि मरीज की कई उंगलियां दोनों हाथों के पांचवें मेटाकार्पोफैंगल जोड़ में छोटी और विकृत दिख रही थी। इन उंगलियों का सही से विकास तक नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि ये सभी उंगलियां असामान्य तरीके से बढ़ी हुई थीं। दोनों पैर की पांचवी उंगली के बगल में ये विकृत अंगुलियां बढ़ी हुई थीं। छोटी बच्ची को ज्यादा एनिस्थिसिया भी नहीं दे सकते थे डॉ वांग ने कहा कि टिंग टिंग की कई उंगलियों के आकार और स्थिति संरचना को जानने के लिए कई एक्स-रे किए गए थे। जिसके आधार पर यह तय किया गया कि कौन सी उंगली को निकालना है और किसे छोड़ना है। बच्ची की उम्र काफी छोटी थी, इसलिए हम उसे एनिस्थिसिया भी नहीं दे सकते थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3cv4gne
हाथ में 14 और पैर मे 13 उंगलियों के साथ पैदा हुई लड़की, 4 साल की उम्र में ऑपरेशन कर निकाला गया
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
June 10, 2021
Rating:
No comments: