अमेरिका के फ्लोरिडा में भरभराकर गिरी 12 मंजिला इमारत, मलबे में दबे लोगों की सुनाई दे रहीं चीखें
मियामी फ्लोरिडा के मियामी में समुद्र के ठीक सामने बनी एक 12 मंजिला शैम्प्लेन टावर्स नाम की इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 99 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू टीम ने अबतक 102 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए फायर डिपार्टमेंट की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही है। कई लोगों को आई गंभीर चोटें मियामी के मेयर ने कहा कि डेनिएला लेविन कावा ने कहा कि इमारत 12 मंजिला है और इसमें 130 से अधिक यूनिट्स हैं। उन्होंने कहा कि जबतक इमारत के एक-एक लोगों तो बाहर नहीं निकाल लेते, तबतक बचाव का काम जारी रहेगा। मियामी-डेड फायर रेस्क्यू असिस्टेंट फायर चीफ रे जदल्लाह ने कहा कि बचाए गए लोगों में कई को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा कहा है। इमारत गिरने का कारण अब भी अज्ञात स्थानीय मेयर ने बताया कि इस इमारत के गिरने का अभी कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर की एक टीम इमारत के गिरने के कारणों की जांच करेगी। इसमें स्थानीय फायर डिपार्टमेंट और सर्फसाइड की टीम भी सहायता करेगी। सर्फसाइड के मेयर चार्ल्स बर्केट ने कहा कि 1980 के दशक में बनी इस इमारत की छत का काम चल रहा था। उन्होंने इसे इमारत ढहने का कारण मानने से इनकार कर दिया। मलबे में दबे लोगों की सुनाई दे रही चीखें मियामी-डेड फायर रेस्क्यू सहायक प्रमुख जदल्लाह ने पुष्टि की कि मलबे के नीचे से आवाजें सुनी गई हैं। आवाजों की ज्यादा संख्या पार्किंग गैरेज के नीचे से आ रही है। फायर डिपार्टमेंट की टीमें उनके पास जल्द से जल्द पहुंचने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसमें सोनार सिस्टम, तलाशी कैमरे, हैमर्स और भारी मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। का ऐलान फ्लोरिडा सरकार के हादसे की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए कार्यकारी आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस इलाके में आपातकालीन घोषणा की गई है। जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियां और दूसरे सरकारी डिपार्टमेंट आवश्यक्ता के अनुसार, सभी जरूरी संसाधन इमारत के राहत और बचाव कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/35NOyjk
अमेरिका के फ्लोरिडा में भरभराकर गिरी 12 मंजिला इमारत, मलबे में दबे लोगों की सुनाई दे रहीं चीखें
Reviewed by SURFING CREATIONS
on
June 24, 2021
Rating:
No comments: